





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 जून 2020। श्रीडूंगरगढ़ में मंगलवार को पॉजिटिव आया युवक बीकानेर में एक्सिस बैंक की जिस शाखा में कार्यरत था उसी शाखा में आज 12 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आए है। स्वास्थ्य विभाग ने उस शाखा को बंद करवा दिया है। हालांकि उस शाखा के सम्पर्क में आए लोगों को भी ढूंढा जा रहा है इस तरह ये खतरनाक स्तिथि नजर आ रही है। ब्लॉक सीएमएचओ श्रीमोहन जोशी ने बताया कि कस्बे के संक्रिमत युवक के श्रीडूंगरगढ़ की हिस्ट्री में जो 91 लोगों सम्पर्क में आए उन सभी के लोगों के सेम्पल भी विभाग ने जांच के लिए भेंजे है। आज शाम उनकी रिपोर्ट आना बताया जा रहा है। ऐसे में क्षेत्रवासियों की धड़कनें भी बढ़ गयी है और बेसब्री से यहां के लोग रिपोर्ट का इंतजार कर रहें है। हालांकि दधिमाता मंदिर सहित कई घरों में पूजा अर्चना व भजन का दौर भी चल रहा है जहां हमारे शहर में सब कुशल होने की प्रार्थनाएं की जा रही है।