... आस पास की खास खबर- चूरू जिले में आज 12 कोरोना पॉजिटिव मरीज और आए – Sri DungarGarh Times
July 8, 2025
000a08fb-bc21-44f6-8f1c-1960f24fba3d (28)

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 4 जून 2020। चूरू में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है और आज आई रिपोर्ट में 12 मरीजो की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही कोरोना पॉजिटिव का आकंडा च्रूरू में 129 पहुंच गया है। इसके साथ ही राज्य भर में 68 मामले आए है जिनमें जोधपूर में 12, भरतपूर में 16, कोटा में 7, चूरू 12, झुझुंनू में 5, बाड़मेर में 2, व सवाई माधोपुर तथा नागौर में एक एक मामला सामने आया है। इसी के साथ ही कोरोना के राज्य भर में संक्रमितों की संख्या 9720 तक पहुंच गई है। और कोरोना से मरने वालों की संख्या 209 तक पहुंच गयी है।