






महर्षि को मिलेगा रावत सारस्वत राजस्थानी साहित्यिक पत्रकारिता पुरस्कार।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 अगस्त 2023। राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, बीकानेर का वार्षिक समारोह सोमवार को आयोजित किया जाएगा। अकादमी सचिव शरद केवलिया के अनुसार बीकानेर वेटरनरी विश्वविद्यालय ऑडिटोरियम में सोमवार सुबह 11 बजे आयोजित होने वाले इस समारोह में राजस्थानी भाषा की त्रैमासिक पत्रिका राजस्थली के संपादक श्याम महर्षि को रावत सारस्वत राजस्थानी साहित्यिक पत्रकारिता पुरस्कार दिया जाएगा। पुरस्कार स्वरूप महर्षि को 31 हजार रुपये की राशि सहित प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह व शॉल प्रदान किया जाएगा। महर्षि को स्थानीय प्रशंसक बधाई दे रहें है।
सावन के सातवें सोमवार होगा बाबा का विशेष श्रृंगार।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कस्बे के बिग्गाबास में स्थित चिड़पडनाथ जी की बगीची में पूरे सावन भोले के भक्तों ने बाबा को दिव्य श्रृंगार में सजाया व खूब भजन कीर्तन के आयोजन किए। कल सातवें दिन केदारनाथ की थीम पर महादेव दरबार सजाया जाएगा। इस दौरान मूर्ति कलाकार गजानंद नाई विशेष योगदान देंगे तथा सरिता गट्टानी, मोनिका सिखवाल, भावना पुरोहित, शानू सिखवाल, कृष्णा आसोपा, ममता बिहाणी का सहयोग रहेगा। संचालक राम दर्जी ने बताया की श्रृंगार दर्शन व आरती के दर्शन श्रद्धालु सोमवार रात रात 8:15 बजे से सुबह के 4:00 तक कर सकेंगे। वहीं मन्दिर प्रांगण में रात 10 बजे से जागरण का आयोजन होगा जिसमें स्थानीय कलाकारों द्वारा सुबह तक भजनों की प्रस्तुतियां होगी।
लिखमादेसर से धूमधाम से रवाना हुआ पैदल यात्री संघ।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आज सुबह गांव लिखमादेसर से गोगामेड़ी पैदल यात्री संघ गाजे बाजे के साथ रवाना हुआ। गांव की मेड़ी में रात्रि जागरण का आयोजन हुआ और सुबह संघ रवाना हुआ। अनरास मेघवाल ने बताया की गत कई सालों से संघ नहीं गया व इस बार उत्साह के साथ पैदल संघ गोगामेड़ी के लिए रवाना हुआ है। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने शुभकामनाएं दी व संघ में भगत हजारी मेघवाल, पूर्व उपसरपंच दुलाराम मेघवाल, कोजाराम मेघवाल, भैराराम मेघवाल, जगुराम, निरानराम, रामप्रताप, अर्जुनराम, बनवारी, झूमरराम, बिरमाराम सहित गांव के अनेक श्रद्धालु शामिल हुए
राबाउमावि दुलचासर में समारोह का आयोजन, किया प्रतिभाओं का सम्मान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव दुलचासर के राबाउमावि में
शनिवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 10वीं व 12वीं बोर्ड में 80% से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। समाजसेवी राजाराम सुथार ने कहा कि विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को खूब मेहनती होकर सफलता हासिल कर अपने परिवार व गांव का नाम रोशन करने का भाव मन में रखना चाहिए। अशोक सुथार ने 12 वीं बोर्ड में परीक्षा में गायत्री बुड़िया (88%), हर्षिता शर्मा (86.60%), प्रीती सैन (84.40%), शिवानी (83.80%), राधा सुथार (83.20%), रेवंती (82%), एवं दसवीं बोर्ड में विमला को 81.83% अंक प्राप्त करने पर स्मृति चिन्ह एवं चांदी का सिक्का भेंट कर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार राउमावि दुलचासर के विद्यार्थी ब्रह्मानंद शर्मा, कुणाल सिंह एवं दसवीं बोर्ड के दिनेश गोयल को भी स्मृति चिन्ह के साथ चांदी का सिक्का भेंट कर पुरस्कृत किया। शाला की प्रधानाचार्या सावित्री पूनियां ने सभी का आभार जताया।
विद्यालय परिसर में लगाए पौधे, दी पालन की जिम्मेदारी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। राउमावि बाडेला में प्रधानाचार्य विपिन कुलहरि एवं पर्यावरण प्रभारी सीताराम सितारा के निर्देशन में विद्यालय परिसर में शीशम, नीम, इमली, कनेर आदि 51 औषधीय एवं छायादार पेड़ लगाए गए। सितारा ने बताया कि सावन माह में सरपंच प्रतिनिधि हेमाराम खिलेरी, चुनाराम गोदारा, बालूराम, रोहिताश्व कुमार, जयलाल मीना, ओमप्रकाश, राजेंद्र कुमार, नवरतन मल एवं अन्य स्टाफ साथियों के साथ विद्यार्थियों ने सहयोग किया। विद्यार्थियों को इन पौधों का पालन पोषण करने की जिम्मेदारी दी। स्कूल में हरित पाठशाला कार्यक्रम मनाया गया।