श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 सितम्बर 2020। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में एक ओर ठगी की घटना मंगलवार को एक बुजुर्ग व्यक्ति के साथ हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव गुसाईसर का निवासी बुजुर्ग मोहनराम पुत्र आसुराम जाट मंगलवार सुबह श्रीडूंगरगढ़ आया और बैंक आफ बड़ौदा से अपनी केसीसी के 1 लाख रुपये निकलवा कर बाजार में अपने काम लग गया। बाजार में वह गांधी पार्क के पास पहुंचा तो देखा कि उसके 1 लाख रुपये उसके पास नही थे और रास्ते मे किसी ने उसके रुपये पार कर दिए। बुजुर्ग की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची है और अज्ञात ठगों की तलाश में जुट गई है। पुलिस द्वारा बैंक की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है कि कहीं ठग बैक से ही तो उसके पीछे नही हो गया था। विदित रहे कि कस्बे में इस प्रकार की यह तीसरी घटना हाल ही के दिनों में सामने आई है। इस से पूर्व घुमचक्कर रोड स्थित पीएनबी बैंक से 60 हजार, घुमचक्कर पर टेक्सी में से 20 हजार रुपये लेकर भाग जाने की वारदातें हो चुकी है। सुबह करीब 12 बजे हुई इस घटना में पीड़ित अभी थाने पहुंचा है।