श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 अगस्त 2019। हरियाली अमावस्या पर धर्म नगरी श्रीडूंगरगढ़ में शहरवासियों ने शहर के तथा आस पास के मंदिरों में दर्शन किये। महिलाओं ने मंदिरों की पैदल यात्राएं की। शमशान भूमि व मंदिरों के पीपल वृक्षों में जल चढ़ाया। गोशालाओं में हरा चारा, व गुड़ गायों को खिलाया गया। दिन भर दान पुण्य का कार्यक्रम चला। आडसर बास गोपाल गोशाला में आडसर बास सत्संग महिला मंडली ने भजन कीर्तन के कार्यक्रम का आयोजन किया।




[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="हिंदी में न्यूज़ सुने "]