


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 जुलाई 2019। सावन के सोमवार में शिवमय हुई धर्मनगरी श्रीडूंगरगढ़। आज चारों तरफ मंदिरों में शिवभक्तों की रौनक लगी है। शिवदरबार के जयकारों से गूंज उठे नगर के शिवालय। गोसेवार्थ सुंदर कांड मंडली द्वारा भूतनाथ मंदिर में महारुद्राभिषेक का आयोजन किया गया है। रुद्राभिषेक प्रारम्भ होने के साथ शिव भक्त उत्साह व उमंग के साथ शिव की आराधना में जुट गए। रुद्राभिषेक से एकत्र राशि गोसेवार्थ प्रयोग की जाएगी। आडसर बास के शिव धोरा मंदिर में महिलाओं की भीड़ लगी जिससे मंदिर प्रशासन को कतार लगवानी पड़ी। माताजी मंदिर, में भी शिवदरबार में धोक लगाने पहुंचे भक्तों ने भी बारी बारी दर्शन कर रहे है। कई परिवारों ने वन भोजन का आयोजन रखा है। ऐसी मान्यता है कि सावन के सोमवार को वन में भोजन करने से शिव प्रसन्न होते है। इसीलिए खेतों में, हनुमान धोरा, खाकी धोरा, पर भी रौनक रहेगी।
