श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 सितम्बर 2019। हेलमेट और सीटबेल्ट के नियमों से स्वंय को आजाद समझने वाले श्रीडूंगरगढ़ के लापरवाह वाहन चालकों के लिए चेतावनी है कि वे अब सावधान हो जाएं। क्योंकि श्रीडूंगरगढ पुलिस ने अभियान चला कर शहरवासियों को हेलमेट व सीटबेल्ट की आदत डलवाने का प्रयास करेगी। बुधवार को पुलिस महानिरीक्षक जोश मोहन के श्रीडूंगरगढ़ थाने के निरीक्षण के दौरान यातायात नियमों की पालना के लिए अभियान चलाने के निर्देशों के बाद गुरूवार को श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने अभियान शुरू किया है। गुरूवार को हैड कांस्टेबल आवड़दान चारण के निर्देशन मे पुलिस टीम ने कालू रोड पर नाकाबंदी कर 23 लोगों के हेलमेट एवं सीटबेल्ट नहीं लगाने पर चालाने काटे। 2 लोगों को पिकअप की लोढ़बाडी में सवारियां बैठाने पर चालान किया गया। हैड कांस्टेबल आवडदान ने बताया कि अभियान लगातार जारी रखा जाएगा।



[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="हिंदी में न्यूज़ सुने "]