श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 अगस्त 2019। कालू रोड़ पर हाईस्कूल के पास स्थित जोहड़ जो कस्बे के बरसाती एवं गंदे पानी की निकासी का केन्द्र बन कर कस्बे की लाईफलाईन बना हुआ है लेकिन उसमें आ रही दुर्गंध, कालूबास के निवासियों के लिए जानलेवा बन रही है। पिछले करीब चार दिनों से आ रही दुर्गंध अब दुर तक फैलती जा रही है। चार दिन पहले जहां यह दुर्गंध केवल जोहड़ के आस पास आ रही थी वहीं अब यह वार्ड नम्बर दो व तीन में सैंकड़ों घरों तक पहुंच रही है। लोगों को मजबुरन घरों कैद होना पड़ रहा है एवं दरवाजे, खिड़कियां हर समय बंद रख कर बदबू से दुर रहने का प्रयास किया जा रहा है। इस संबध में दुर्गंध आने की शुरूआत होते ही मोहल्लेवासियों ने नगरपालिका को अवगत करवा दिया था लेकिन चार दिन बीत जाने के बाद दुर्गंध ही पसरी है ना कि नगरपालिका द्वारा कोई प्रभावी कदम उठाया गया है। ऐसे में परेशान मोहल्वासियों ने शनिवार को मोहल्ले के ठाकुरजी मंदिर में आम सभा आयोजित की है एवं नगरपालिका की उदासीनता के खिलाफ आंदोलन की रणनीति बना रहे है। मोहल्लेवासियों के आक्रोश को देखते हुए इस सभा में विधायक गिरधारीलाल महिया भी पहुंचे है एवं पुरे प्रकरण की जानकारी लेकर शिघ्रताशिघ्र इस संबध में प्रभावी कार्यवाही करवाने के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने का आह्वान कर रहे है।

गत वर्ष भी अगस्त में ही हुआ था आंदोलन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गत वर्ष भी जुलाई माह के अंतिम सप्ताह एवं अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में जोहड़ से उठी भंयकर दुर्गंध ने कालूबास के निवासियों का जीना बेहाल कर दिया था एवं मोहल्लेवासियों के जबरदस्त आक्रोश के साथ किए गए आंदोलन के बाद नगरपालिका ने लाखों रुपए लगवा कर जोहड़ का पानी पम्पसेटों के माध्यम से आठ किलोमीटर दुर बीहड़ में पहुंचाया था आधे से अधिक जोहड़ खाली करवा कर उसमें फेंके गए अपशिष्टों को निकलवाया था। हालांकी इस संबध में पुलिस ने भी जोहड़ में अपशिष्ट डालने के आरोप में बाजार के एक व्यापारी को गिरफ्तार भी किया था। आंदोलन के दौरान जिला कलेक्टर, जिला पुलिस अधिक्षक सहित पुरा प्रशासन व समस्त दलों के जनप्रतिनिधि जोहड़ पर पहुंचे था और स्थाई समस्या समाधान का आश्वासन दिया था। लेकिन दुर्गंध कम होने के बाद आंदोलन समाप्ति के बाद प्रशासन व नेता भी अपने इस वायदे को भूल गए। ऐसे में परेशान कालूबास निवासी अब पुरे कस्बे की और प्रखर आंदोलन में सहयोग देने की उम्मीद से देख रहे है एवं जोहड़ की समस्या का स्थाई समाधान करवाने के संघर्ष में साथ मांग रहे है।





