



श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 अगस्त 2019। कालूबास जोहड़ से निकल रही दुर्गन्ध के कारण मोहल्लेवासियों की नाक में दम हो गया था। उनके लिए रविवार को कुछ राहत की सांस आयी। शनिवार को बैठकों के बाद भी कोई कार्य नही होने पर लोगों में एकबारगी रोष भर गया व जनांदोलन की बात की जाने लगी। रविवार को नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी पूरे सफाई अमले के साथ जोहड़ पर पहुंचे। उन्होंने जेसीबी को काम पर लगाया व जोहड़ की सफाई करवाना शुरू किया। अधिषाशी अधिकारी भंवानीशंकर व्यास ने बताया कि जोहड़ में से गंदगी निकालने का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है एवं जोहड़ का पानी बीहड़ तक पहुंचाने के लिए अस्थाई पाईपलाईन बिछाई गई है। रविवार रात्रि या सोमवार सुबह तक पम्पसेटों के माध्यम से पानी फेंकना शुरू कर दिया जाएगा। व्यास ने बताया कि जोहड़ में किसी अज्ञात अपशिष्ट पदार्थ डालने की आशंका भी है। इसे देखते हुए पुलिस से जांच का आग्रह किया गया है। विदित रहे कि जोहड़ से गत पांच दिनों से आ रही दुर्गंध के कारण जोहड़ के आस पास के निवासियों का बुरा हाल हो गया था। रविवार को राहत कार्य शुरू होने पर मोहल्लेवासियों ने दुर्गंध से छुटकारा पाने की उम्मीद जताई है एवं साथ ही स्थाई समस्या समाधान की मांग भी की है। मोहल्लेवासियों की समस्याओं को देखते हुए भाजपा नेता ताराचंद सारस्वत ने भी जिला कलेक्टर से वार्ता की व गत वर्ष हुए आंदोलन की याद दिलाते हुए स्थाई समाधान करवाने की मांग की है।