श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे से धोलिया गांव की और जाने वाले सडक पर रविवार सायं गर्दन कटा शव मिलने से सनसनी फैल गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीडूंगरगढ़ से धोलिया की और जाने वाले ग्रामीणों को करीब 8 किमी दुर सडक में आए मोड के पास क्षतिग्रस्त मोटरसाईकिल एवं खुन में लथपथ युवक दिखा तो ग्रामीणों ने तुरंत श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया। जहां पर युवक को मृत घोषित कर दिया गया। इस पर ग्रामीणों ने पुलिस को सुचना दी। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची एवं शव को कब्जे में लेते हुए श्रीडूंगरगढ़ राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है। मृतक युवक की पहचान जालबसर निवासी ओमसिंह पुत्र मेघसिंह के रूप में हुई है व मृतक के गले पर चोटें के निशान थे। चोटों में गर्दन कटने से युवक की मृत्यू होने का अंदेशा लगाया जा रहा है। अब यह दुर्घटना में लगी चोट है या किसी ने गर्दन पर वार कर हत्या की है यह तो जांच में ही पता चल पाएगा।