


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 मई 2019। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में रविवार सुबह पांच घंटे तक विद्युत विभाग का ब्लैक आउट रहेगा। श्रीडूंगरगढ़ शहर को सप्लाई देने वाले मुख्य जीएसएस पर लगे उच्च क्षमता के ट्रांसफारमर पर तीन दिन पूर्व आंधी एवं बारिश के दौरान आकाशिय बिजली गिर गई थी एवं ट्रांसफारमर जल गया था। तभी से इस जीएसएस से सप्लाई होने वाले सभी फीडरों पर बारी बारी से अघोषित कटौती कर काम चलाया जा रहा था। लेकिन शनिवार को जोधपुर से नया उच्च क्षमता का ट्रांसफारमर श्रीडूंगरगढ़ गया। इस ट्रांसफारमर को जीएसएस पर स्थापित करने के लिए रविवार सुबह 6.30 बजे से 11.30 बजे कस्बे की सप्लाई बंद रहेगी। विद्युत निगम के कनिष्ठ अभियंता शहर हिमांशू वर्मा ने बताया कि रविवार सुबह 6.30 बजे से 11.30 बजे तक पुरे कस्बे की समस्त सप्लाई बंद रहेगी।