


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 16 अगस्त 2019। आज कस्बे के मुख्य बाजार में स्थित मौसूण प्लाजा में 2 गुटों में मारपीट हुई व दोनों पक्षो ने परस्पर मुकदमे दर्ज करवाये है। पहले मामले में चांदरतन पुत्र रुघाराम सुनार निवासी मोमासर बास ने अंकुर सुनार, उसके पिता मोहनलाल सुनार ओर अन्य 5-7 लोगो के खिलाफ मारपीट व लूटपाट का मुकदमा दर्ज करवाया है। चांदरतन ने पुलिस को बताया कि मैं किराए की दुकान मौसूण प्लाजा में करता हूँ। मेरा पुत्र गोपाल, दिनेश पुत्र मोहनलाल से 70 हज़ार रुपये, मेरा पुत्र करण, दिनेश से 10 हज़ार, व हेमन्त, दिनेश से 2 हज़ार रुपये मांगता है। आज दिनेश से पैसे मांगे तो मोहनलाल अपने पुत्र अंकुर व नरेश पुत्र जवाहर व अन्य पांच सात आदमियों को लेकर दोपहर 3 बजे दुकान में घुस गए। आरोपियों ने सरियों से दुकान में तोड़ फोड़ की व मारपीट की। जान से मारने की धमकी दी 60 ग्राम सोना लूट लिया। चांदरतन ने बताया कि शोर मचाने पर दुकान पड़ोसी ओमप्रकाश, कन्हैया, मांगीलाल ने छुड़वाया। पुलिस ने धारा 452, 427, 382, 323, 143 में मामला दर्ज किया।
वहीं दूसरी ओर सामने वाले पक्ष ने भी मामला दर्ज कराया। संदीप सोनी पुत्र मोहनलाल सोनी निवासी कालूबास ने मामला दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि हम दोपहर 3 बजे शंकर बाना की पुत्री की सगाई में जा रहे थे तभी आरोपी हेमन्त सुनार पुत्र चांदरतन ने जान लेवा हमला किया। संदीप ने कहा कि आरोपी जड़ाऊ का काम करता है जिसे उसने कुल 319 ग्राम सोना, 2 सेट जड़ाऊ के लिए दिए जो नही लोटा रहा और मांगने पर खुद ही अपनी दुकान में तोड़ फोड़ की व मेरे साथ मारपीट की। शोर मचाने पर राजेश सोनी, नरेश सोनी ने आकर छुड़वाने की कोशिश की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारम्भ की।