श्रीडूंगरगढ औद्योगिक क्षेत्र के विकास की मांग
श्रीडूंगरगढ टाइम्स 19 अगस्त 2019। श्रीडूंगरगढ उद्योग संघ समिति के अध्यक्ष से कस्बे के औद्योगिक क्षेत्र के विकास की मांग की। यहां व्यापारी लगातार मांग करते है परन्तु फिर भी जिला औद्योगिक समिति की बैठक में श्रीडूंगरगढ की किसी समस्या का जिक्र तक नहीं किया गया। इससे यहां के व्यापारियों में रोष है। उन्होंने इस पर आपत्ति जताते हुए समिति अध्यक्ष को यहां की आवश्यकताओं से अवगत कराया व शीघ्र कोई कार्य करवाते हुए विकास की बात कही। इस संबंध में विस्तृत ज्ञापन व्यापारियों ने अध्यक्ष को दिया। संघ के कार्यकर्ताओं ने कहा कि श्रीडूंगरगढ औद्योगिक क्षेत्र भयंकर उपेक्षा का शिकार है यहां प्रशासन भी ध्यान नहीं दे रहा और रिको के अधिकारी भी सौतेला व्यावहार कर रहे है। कस्बे के औद्योगिक क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था भी नहीं है। यह क्षेत्र अविकसित श्रेणी में आता है परन्तु विभाग या सरकार कोई प्रयास नहीं कर रही है इसके विकास के लिए। पानी, बिजली, सड़कें, नालीयों की समस्या कायम है।
संघ के अध्यक्ष भंवरलाल सारण ने कहा कि श्रीडूंगरगढ का औद्योगिक क्षेत्र आवासीय बस्ती में आ गया है व यहां कुछ ईकाईयां भूमि रूपान्तरण के लिए कार्यवाही चाहती है जो मई से बंद है उस पर भी कार्यवाही होनी चाहिए। सारण ने बताया कि यहां रोडवेज बस स्टेण्ड विगत 2004 से बंद पड़ा है। यहां अवैध कब्जे हो गये है जो हटा कर यह बस स्टेण्ड चालु करने के लिए प्रशासन को आदेश देने चाहिए। यहां भूमि का आंवटन भी 1998 में हुआ उसके बाद कोई कार्यवाही नहीं हुई। यहां कृषि व डेयरी उद्योग की प्रबल सम्भावनाओं को देखते हुए रिको प्रशासन को यहां के स्थानीय विकास के लिए भूमि अधिग्रहण करवाई जाए।