शिव परिवार की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा

श्रीडूंगरगढ टाइम्स। 1 मई, 2019। श्रीचरपटनाथ की बगीची के 121वें स्थापना दिवस के उपलक्ष में आज बगीची प्रांगण में भव्य जागरण का आयोजन किया जाएगा। तथा शिव परिवार की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा गुरूवार को करवाई जाएगी। कार्यक्रम के अध्यक्ष मंगलनाथ बाबा होगें। प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात शुक्रवार से शिव महापुराण कथा का भव्य आयोजन किया जाएगा। कथा वाचक सन्तोष सागर जी 3 मई से दोपहर 2 से सायं 6 बजे तक शिव कथा सुनाऐंगे। पुजारी रामेश्वर लाल दर्जी ने बताया कि कथा की पुर्णाहुति व भण्डारा 10 मई को आयोजित किया जाएगा।