श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। 15 मई, 2019। आज कस्बे में अनुकरणीय कार्य करते हुए श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों के परिजनों की सहायता के लिए यहां के उपखण्ड अधिकारी रामरख मीणा को 25 हजार रुपये की राशि का ड्राफ्ट सपुर्द किया है। प्रबन्ध समिति के सचिव श्याम महर्षि, उपसचिव रामचन्द्र राठी व कोषाध्यक्ष भँवर लाल भोजक ने बताया कि यह राशि भारत के वीर नई दिल्ली के नाम से सौंपी गई है। इस दौरान उन्होंने जवानों को श्रदांजलि देते हुए कहा कि महाविद्यालय की तरफ से यह राशि शहीदों के परिवार को आर्थिक राहत पहुँचाने के लिए दी गई है।