शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का बाकी यही निशां होगा……





श्रीडूंगरगढ टाइम्स 6 सितंबर 2019। एक कविता कि ये पंक्तियाँ समर्पित इस धरा के लाडले वीर शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी को। कैप्टन चंद्र चौधरी के 17वें शहादत दिवस 9 सितंबर को उनके गांव बिग्गाबास रामसरा में विशाल रक्तदान शिविर व श्रद्धाजंलि सभा सहित अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। 8 सितंबर को “एक शाम फौजी भाइयों के नाम” भजन संध्या का आयोजन शाम 6 बजे से किया जाएगा जिसमें कलाकार गोविन्द दान देपावत अपनी प्रस्तुतियाँ देंगे। इस आयोजन में पूरे जिले से सभी सैनिक जो अपनी सेवाएं दे रहे है उनका सम्मान किया जाएगा। शहादत दिवस 9 सितंबर को तहसील के सभी अभ्यर्थी जो सेना में जाने का सपना पाल रहे है के लिए प्रात: 7 बजे “रन फॉर शहादत” में 1600 मीटर दौड़ का आयोजन किया जाएगा। यह युवाओं को मातृभूमि की सेवा के लिए सेना में जाने की प्रेरणा देने हेतु आयोजित किया जाएगा। इसी दिन विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। सुबह 9 बजे से 2 बजे तक पीबीएम अस्पताल बीकानेर की टीम द्वारा रक्त संग्रह किया जाएगा। इसी दौरान शिव डेन्टल हॉस्पिटल द्वारा दांतो की निशुल्क जांच की जाएगी। सुबह 10 बजे से शहीद के परिवार का सम्मान व श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन शहीद कैप्टन चन्द्र चौधरी डिफेन्स एकेडमी तथा गरीब सेवा संस्थान श्रीडूंगरगढ द्वारा किया जाएगा।

कई नेता लेंगे भाग

श्रीडूंगरगढ टाइम्स।  शहीद चन्द्र चौधरी के शहादत दिवस पर क्षेत्र के कई नेता व सैन्य अधिकारी श्रद्धाजंलि सभा में भाग लेकर स्वयं को गौरान्वित करेंगे। रामसिंह कंस्वा, देवेन्द्र चौधरी, बद्रीराम जाखड़, कृष्ण सारण, कर्नल प्रहलाद राठौड़, कर्नल मजूमदार, मेजर जनरल सुधीर कुमार सिंह जाखड़, अभिषेक गौतम, विधायक गिरधारी महिया, सुमित गोदारा, ताराचंद सारस्वत, तोलाराम जाखड़, विवेक माचरा आदि भाग लेंगे।

बीकानेर में है ओपन कबड्‌डी टूर्नामेंट

श्रीडूंगरगढ टाइम्स।  कैप्टन चंद्र चौधरी के शहादत दिवस 9 सितंबर को बीकानेर अमर शहीद चंद्र चौधरी पार्क में सुबह 9 बजे श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया जाएगा। व यहीं 7 सितंबर व 8 सितंबर केा होने वाले कबड्‌डी टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा व विजेता को पुरस्कृत किया जाएगा।