प्रत्येक 15 दिन में अब रेलवे स्टेशन साफ रखेंगे बच्चें…. जाने पूरी खबर।





रेलवे स्टेशन की सफाई की जिम्मेदारी ली, विद्यालय ने।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 सितंबर 2019।  भारत स्वच्छ से पहले शहर स्वच्छ की पहल करते हुए सेसोमू ने शहर के रेलवे स्टेशन को साफ रखने की जिम्मेदारी लेेेते हुए स्कूल के बच्चों ने रेलवे स्टेशन की सफाई कर शहर को स्वच्छता का मैसेज दिया। आज सुबह विद्यालय के 30 छात्र स्टॉफ के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचे व वहां सफाई का कार्य कर सारा कचरा जमा कर उठाया। प्राचार्य मनोज अग्रवाल ने बताया कि बच्चों को समाज के सरोकारों से जुड़ने की प्रेरणा देने के लिए ये आयोजन किया गया। प्राचार्य ने कहा कि प्रत्येक 15 दिन में रेलवे स्टेशन की सफाई की जिम्मेदारी विद्यालय ने ली है। शहर के एक सार्वजनिक स्थान की सफाई की जिम्मेवारी एक निजी संस्था द्वारा लेना अन्य संस्थाओं के लिए भी प्रेरणीय कार्य है। सफाई अभियान में स्कूल के प्रबंधक उमेश व्यास व प्रबंधन समिति सदस्य सुभाष शास्त्री सहित अध्यापकों ने भाग लिया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रेलवे स्टेशन की सफाई करते सेसोमू के बच्चें व अध्यापक।