विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 सितंबर 2019। आज कस्बे में सभी उद्योगों व दुकानदारों ने अपनी दुकानों में विश्वकर्मा जयंती मनाई। सुथार जाति के घरों में व प्रतिष्ठानों में भगवान विश्वकर्मा की पूजा की व प्रसाद भोग लगाया।
रमन आईटीआई में आज धूमधाम से विश्वकर्मा जयंती मनाई गई। निदेशक कुम्भाराम घिंटाला ने भगवान विश्वकर्मा को दुनिया का पहला इंजीनियर बताते हुए दीप प्रज्वलित कर औजारों की पूजा की। आईटीआई छात्रों ने कॉलेज की सभी मशीनों की साफ सफाई कर उनके तिलक किया। कार्यक्रम में आईटीआई स्टाफ रमेश पारीक, हनुमान प्रजापत, राजेश प्रजापत, किशन, राजेश शर्मा, प्रवेंद्र उपस्थित रहें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रमन आईटीआई में विश्वकर्मा जयंती मनाई।