विद्युत पोल में करंट से गाय की मृत्यु, बाल बाल बची महिला और बच्चा। भैरूजी मंदिर के पास की घटना।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 सितम्बर 2019। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा होते होते बच गया जब एक महिला अपनी गाय, ओर अपने बच्चे सहित विद्युत पोल कर करंट की चपेट में आ गए। आडसर बास में भैरूजी मंदिर के पास घटित इस घटना में गनीमत रही के महिला और उसके बेटे को तो झटका ही लगा लेकिन गाय की मृत्यु हो गयी। घटना के बाद आसपास के लोगो मे रोष फैल गया और लोगो ने मंदिर के पास सैंकड़ो श्रद्धालुओं की आवाजाही होने के बाद भी निगम द्वारा लापरवाही बरतने को असहनीय बताया। मोहल्लेवासियों ने विद्युत विभाग को सूचना देकर विद्युत सप्लाय बन्द करवाई ओर गाय के शव को पोल से दूर किया। उल्लेखनीय है कि कस्बे में लोहे के विद्युत पोलो के कारण आये दिन ऐसे हादसे हो रहे हैं। गुरुवार सुबह हुए हादसे में पानादेवी ओर उनके बेटे को प्राथमिक चिकित्सा जांच के बाद घर भेज दिया गया। पाना देवी के पति सागरमल ने बताया कि गाय के बीमार होने पर गुरुवार सुबह उसे राजकीय चिकित्सालय में दिखा कर वापस घर ले जा रहे थे। रास्ते मे मोटरसाइकिल द्वारा हॉर्न बजाने पर गाय उछल कर विद्युत पोल के पास चली गयी और पोल में प्रवाहित करंट की चपेट में आ गयी। गाय तो पोल के चिपक गयी और पानादेवी को झटका लगा। मौके पर पहुंचे विद्युत कर्मचारी को आक्रोशित लोगों ने काम नही करने दिया है और लोगो की मांग है कि निगम के कनिष्ठ अभियंता मौके पर आए और करंट से स्थायी मुक्ति का उपाय करते हुए निगम द्वारा गाय की मुआवजा राशि प्रदान करे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आडसर बास में विद्युत पोल की चपेट में आई गाय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *