श्रीडूंगरगढ टाइम्स 26 जून 2019। प्रदेश भर में विद्यार्थी मित्र लंबे समय से सरकारी उपेक्षा झेल रहे है। आज विद्यार्थी मित्रों ने अपना हक मांगा व सरकार से स्थायी रोजगार की मांग की। राजस्थान विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक संघ के प्रदेशव्यापी आह्वान पर आज कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम विद्यार्थी मित्रों ने ज्ञापन दिया। तेजाराम, श्यामसुंदर निर्वाण, प्रभुराम डूडी, परमेश्वर लखारा, श्यामसुंदर सारस्वत ज्ञापन देने बीकानेर गये। विद्यार्थी मित्रों ने मानदेय जीवनयापन के योग्य 24165 देने की मांग की। विद्यार्थी मित्रों ने कहा कि पंचायत सहासकों का स्वतंत्र विभाग बनाया जाये। इन्होंने सरकार से पंचायत सहायक भर्ती प्रक्रिया चयन से वंचित विद्यार्थी मित्र शिक्षकों के लिए 6 हजार पद बढाने की मांग की व विद्यार्थी मित्रों को भर्ती में शामिल करने की मांग की। विद्यार्थी मित्रों ने सरकार से सर्वोच्च न्यायालय में अटकी विद्यालय सहायक भर्ती की पैरवी करवाकर स्थाई रोजगार देने की बात कही।