हमारे क्षेत्र में हो शत-प्रतिशत मतदान- सुनिल वर्मा





श्रीडूंगरगढ टाइम्स। 30 अप्रैल,2019। हमारा क्षेत्र इस बार मतदान करने में नया कीर्तिमान बनाये और शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य प्राप्त कर सके इस हेतु आज पंचायत समिति के विकास अधिकारी सुनिल वर्मा ये बात कही। उन्होनें कहा कि 6 मई को लोकतंत्र के मतदान महापर्व दिवस पर सभी नागरिक मतदान करें व करवायें। उन्होने मतदान कर लोकतंत्र को मजबुती देने का आग्रह किया। शत प्रतिशत मतदान के लिए चल रहे संतरंगी सम्ताह कार्यक्रम में महिला कर्मचारियों द्वारा महिला मार्च निकाला  गया। महिलाओं ने बैनरों द्वारा लोकतंत्र में मतदान का महत्व बताया।