श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। 14 नवंबर 2019। कस्बे के मौसूण प्लाजा में ज्वेलरी की दुकान करने वाले ठुकरियासर निवासी सीताराम सोनी के साथ हुई लूट के मामले में बुधवार देर रात श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया। लुटेरे दुकान में आई डेढ़ लाख नकदी ओर सोने की 43 नग रखड़ी जिसमे प्रत्येक का वजन सवा तीन ग्राम था, दुकान की चाबियां, फोन सब छीन कर फरार हो गए। लुटरों द्वारा लुटे गए सोने का बाजार मूल्य करीब 5 लाख रुपये होते है। सोनी ने बताया की लुटेरे स्थानीय भाषा बोल रहे थे। सफेद बोलेरो में से चार आदमी उतरे और हवाई फायर करते हुए कनपटी पर बंदूक रख दी व वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने पुलिस को बताया कि लुटेरों की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच थी। नाकेबंदी में जुटी पुलिस के हाथ अभी तक कुछ नहीं लगा है। सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी के बारे में भी कोई सूराख अभी तक नहीं मिल सका है।


