लिफ्ट मांगने के बहाने रोका, जानलेवा हमला कर लूटपाट की…. जाने पूरी खबर।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 अगस्त 2019। अपने गांव तक लिफ्ट मांग कर गाड़ी रुकवाने व सोने की चेन व लाख रुपये लूटने का मामला श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में दर्ज हुआ। आरोपियों ने मारपीट में युवक को घायल किया व नगदी ले भागे। गांव जैसलसर निवासी जगराम ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसका भाई पपुराम मंगलवार रात श्रीडूंगरगढ़ से जैसलसर लौट रहा था। उसके पास 1.16 000 रुपये थे, गले मे सोने की चैन व कानों में लूंग थे। आरोपी पूनमचंद ने उसे रुकवाया व जैसलसर तक लिफ्ट मांगी। वह गाड़ी में बैठा व थोड़ा आगे ही रास्ते मे रामप्रताप, शिवलाल, बीरबल, राजूराम ने मिल गए। आरोपियों ने पपुराम से मारपीट करते हुए सभी नगदी, चेन, लूंग, लूट लिए। पपुराम के शौर मचाने पर जान से मारने की कोशिस की जसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जगराम ने बताया कि वह रात को 1.30 बजे उठा तो भाई को ढूंढने पर पाया कि गाड़ी स्टार्ट थी व पीछे की सीट पर पपुराम घायल पड़ा था। उसे श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल लाया गया जंहा से डॉक्टर ने उसे पी.बी.एम. अस्पताल बीकानेर रेफर कर दिया। मारपीट में पपुराम को गंभीर चोटें आई व फसली भी टूट गयी। पुलिस ने धारा 323, 341, 382 में मामला दर्ज करते हुए जांच प्रारम्भ की।