श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 अगस्त 2019। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में भी बडे शहरों की तर्ज पर चैन स्नेचिंग की घटना ने क्षेत्रवासियों को सकते में ला दिया है। कस्बे में शनिवार सायं करीब 7.30 बजे रानी बाजार क्षेत्र में मालू भवन के पास बाजार से अपने घर जा रही महिला के गले से अज्ञात मोटरसाईकिल सवारों ने चैन तोड़ ली। पीड़िता कस्बे के वार्ड 26 निवासी पूजा सोनी ने शोर भी मचाया लेकिन नकाबपोश बदमाश मोटरसाईकिल तेज कर वहां से भाग गए। इस संबध में पूजा सोनी ने पुलिस में मामला भी दर्ज करवाया है।
घटना के बाद पुरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है एवं शहर में बढ़ रहे अपराधों के खिलाफ लोगों में रोष भी बढ़ रहा है।