श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 अगस्त| श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के आडसर बास में वार्ड 24 में स्थित विमल चोपड़ा के मकान में रसोई गैस लीकेज होने के बाद हुए धमाके में 5 जने जल गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार रात्रि करीब 9.30 बजे विमल कुमार चोपड़ा के घर पर गैस चूल्हा सही करने और सिलेंडर बदलने के लिए मैकेनिक आया था और अपने काम करने के दौरान रसोई में गैस लीकेज भी हुई। लेकिन लीकेज गैस की ओर ध्यान नही देकर जैसे ही गैस जलाने के लिए लाइटर जलाया वैसे ही एकत्र हुए गैस धमाके के साथ जल उठी। धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास के घरों में भी हल्का भूकंप महसूस किया गया और दूर तक आवाज सुनाई दी हालांकि सिलेंडर नही फटा लेकिन रसोई में एकत्र गैस में धमाके ने 4 जिंदगियों को दांव पर लगा दिया है। पड़ोसियों द्वारा सूचना करने पर 108 एम्बुलेंस, पुलिस भी मौके पर पहुंची ओर घायलों को चिकित्सालय पहुंचाया। जहां से चारों जनों को ही बीकानेर रेफर कर दिया गया। घायलों में विमल चोपड़ा की पत्नी सुमन देवी, पुत्र अमित चोपडा, गैस मिस्त्री बबलू (बुलाकी) शर्मा और उनका पुत्र व शामिल हैं।
Leave a Reply