शहर में रंगारंग मेले का धूमधाम वाला आयोजन, बुधवार को तेरापंथ महिला मंडल ने किया उद्घाटन।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 अक्टूबर 2019। कस्बे में श्यामाप्रसाद मुखर्जी स्टेडियम ताल मैदान में आयोजित नवरात्र मेले में जबरदस्त रौनक नजर आयी। मेले का आज उद्घाटन तेरापंथ महिला मंडल ने गणेश पूजा से किया। महिला मंडल अध्यक्ष संगीता दुगड़ ने गांधी जयंती की बधाई देते हुए प्लास्टिक मुक्त जीवन बनाने की प्रेरणा उपस्थित नागरिकों को दी। तेरापंथ महिला मंडल से मधु झाबक, सज्जन देवी दुग्गड़, चंदा जैन, बबिता पुगलिया, संगीता बोथरा, मंजू बोथरा 1 ने आज की गणेश पूजा की ओर आज के मेले का विधिवत उद्घाटन किया।
मेले में झूलों पर बच्चे निहाल है तो महिलाएं रसोई के सामान की ओर आकर्षित हुई है। मेले में इमिटेशन ज्वेलरी की बड़ी रेंज शामिल है। मेले में खाने पीने की स्टाल, भेलपुरी, आइसक्रीम, ओर ठंडे पान कस्बेवासियों का मन लुभा रहे है। मेले में कपड़ों की बड़ी रेंज शामिल है जिसमे कुर्ते, टीशर्ट्स खास आकर्षण है। मेले में नागरिक परिवार सहित बड़ी संख्या में भाग ले रहे है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कस्बे में धूमधाम से हो रहा भव्य मेले का आयोजन।