मेगा ट्रेड फेयर का लुफ्त ले रहे कस्बेवासी, दो दिन बढ़ा मेला। देखें मेले के फोटो।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मेले में रौनक देखने योग्य है।




श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 अक्टूबर 2019। श्यामाप्रसाद मुखर्जी ताल मैदान में लगे शानदार मेले में रौनक देखते हुए आयोजकों ने मेले के आयोजन को दो दिन के लिए बढ़ा दिया गया है।
मेला सुबह 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक खुला रहता है। मेले में दिवाली के त्योहार देखते हुए महिलाएं जम कर खरीदारी कर रही है। घरेलू सामान के साथ सजावटी सामान भी लिया जा रहा है। नवरात्रों के व्रत पूर्ण होने से आज खाने की स्टॉल पर जबरदस्त भीड़ नजर आयी। मेले में सेल्फी ज़ोन में लिए जा रहे फ़ोटो लोगों के स्टेटस में नजर आ रहें है। झूलों में बारी का इंतजार करते बच्चों की लंबी कतारें नजर आ रही है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मेले में रौनक देखने योग्य है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ताल मैदान में मेले को दो दिन और बढ़ाया गया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पानी मे वोटिंग झूले का लुफ्त उठाते बच्चे।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भेलपुरी की स्टॉल पर भीड़ उमड़ पड़ी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बर्फ के गोले के लिए लगी लाइन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। खाने की स्टॉल पर नजर आयी भीड़।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मेले में खरीददारी करती महिलाएं।