भैंरूजी दर्शन को मंदिर में घुसे दलित को, दबंग युवक ने पीटा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 सितम्बर 2019। गांव तोलियासर में        सभ्य समाज को शर्मिंदा करने वाली घटना घटित हुई हालांकि  ग्रामीणों ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। तोलियासर के विश्व प्रसिद्ध भैंरूजी धाम भले ही समाज में ऊंचनीच का भेदभाव मिटा कर सामाजिक समरसता की प्रेरणा देता है लेकिन इसी धाम में शराब के नशे में एक दबंग युवक ने दलित युवक को मंदिर में प्रवेश पर पिटाई कर दी। थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि तोलियासर निवासी दुलाराम मेघवाल शुक्रवार सांय भैंरूजी के दर्शन करने गया तो वहां शराब के नशे में चूर आरोपी गोपालसिंह राजपुरोहित ने उसका रास्ता रोका एवं मंदिर प्रवेश पर जाति सूचक गालियां निकालते हुए उसे मंदिर से बाहर निकाल दिया। आरोपी ने पीड़ित के साथ डंडे से मारपीट करते हुए पांच हजार रुपए भी छीने। पीड़ित की परिवाद पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है एवं घटना की जांच सीओ प्रवीण सुंडा कर रहे है।

एक उदाहरण ये भी- हैदराबाद के चिरकुल बालाजी मंदिर में पुजारी सीएस रंगराजन ने दलित युवक को गले लगाया व कंधे पर उठा कर मंदिर में प्रवेश करवाया। पुजारी ने बयान दिया कि ये सनातन धर्म का असली रूप है और समाज मे समरसता स्थापित करना ही धर्म है। दलितों के प्रति समाज का नजरिया बदल कर समानता का अधिकार दिया जाना चाहिए।