श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 अगस्त 2019। गांव बिग्गा के परमेश्वर लाल बावरी ने अपने भाई व उसकी पत्नी के खिलाफ जान से मारने की नीयत से हमला करने का मामला श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में दर्ज करवाया। परमेश्वरलाल ने पुलिस को बताया कि सुरेश कुमार, व सुरेश कुमार की पत्नी जमना व अन्य हुलासाराम, विजयपाल मेरे घर मे धारदार हथियार लेकर घुसे। 8 अगस्त रात 8 बजे वह श्रीडूंगरगढ़ से कमठे के काम से अपने गांव पहुंचा तो आरोपी धारदार हथियारों सहित मेरी पत्नी से दुर्व्यवहार कर रहे थे। उनकी घर के बंटवारे को लेकर झगड़ा हो रहा था।
जमना ने मेरे सिर पर कसी से मारा व लहूलुहान कर दिया। परमेश्वर लाल बेहोश हो गया व उसे 108 एम्बुलेंस में श्रीडूंगरगढ़ उपस्वास्थ्य केंद्र लाया गया जंहा उसका इलाज हो रहा है। पुलिस ने धारा 451, 323, 341 में मामला दर्ज कर जांच हेड कांस्टेबल आवड़दान को सौंपी गई है।


