श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। 20 मई, 2019। झंझेऊ व जोधासर के बीच अंधेरे में ऊंटगाड़ी के सामने आ जाने से पीछे चल रही बोलेरो से एम्बुलेंस भीड गयी। गनीमत रही के किसी को ज्यादा चोटें नही आई। बोलेरो की स्पीड अचानक कम होने से पीछे से आ रही एम्बुलेंस बोलेरो से भीड गयी। बीकानेर का परिवार जयपुर से एम्बुलेंस द्वारा अपने मरीज को लेकर आ रही थी। सेरूणा थाने के एएसआई रतनसिंह ने मौके पर पहुंच कर स्तिथि सम्भालते हुए एम्बुलेंस को बीकानेर रवाना किया।