





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 जुलाई 2019। क्षेत्र में नए परिसीमन की पंचायती रिपोर्ट जिला कलेक्टर ने जारी की है। 30 अगस्त तक जनसाधारण से इस सीमांकन पर आपत्तियां मांगी गई है। इससे केवल पंचायतों का स्वरूप ही नही बदलेगा बल्कि राजनीतिक समीकरण भी बनेंगे व बिगड़ेंगे। जानिये आपकी पंचायत का स्वरूप- श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति की 42 ग्राम पंचायतों को बढ़ा कर 52 किया जा रहा है जिनमें से 30 ग्राम पंचायतों को श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति में ओर 22 ग्राम पंचायतों को प्रस्तावित उपनी पंचायत समिति में रखा गया है। ब्लाक क्षेत्र में धीरदेसर चोटियान से कुंतासर अलग ग्राम पंचायत बनाई जा रही है जिसमे रेवाडा शामिल रहेगा एंव इसी प्रकार गुंसाइसर बड़ा से डेलवां व बिंझासर से लौड़ेरा को अलग कर नई अलग पंचायत डेलवा, बनाई जा रही है। ग्राम पंचायत बरजांगसर से कुंपालसर को हटा कर नई पंचायत बनाई जाएगी जिसमें राणासर नरूकान ओर राणासर हँसावतान को शामिल किया जाएगा। ग्राम पंचायत धर्मास में से ग्राम पंचायत नोसरिया को नई पंचायत बनाई जा रही है जिसमे मिंग्सरिया को भी शामिल किया गया है। ग्राम पंचायत इंदपालसर सांखलान में नई ग्राम पंचायत इंदपालसर गुसाईसर बनाई जा रही है जिसमे गांव अमृतवासी, सुरजनवासी शामिल होंगे। कितासर भाटियान से कितासर बीदावतान को अलग ग्राम पंचायत बनाया जाएगा व शितलनगर इस नई पंचायत में शामिल रहेगा। सोनियासर मिठिया पंचायत से अलग कर सोनियासर शिवदानसिंह नई पंचायत बनाई जाएगी। जिसमे सोनियासर गोदारान ओर गोगलियान शामिल होंगे। सूडसर से टेऊ को अलग ग्राम पंचायत, उपनी से कल्याणसर पुराना को व तोलियासर से जेतासर को अलग ग्राम पंचायत बनाया जा रहा है।
ऐसे रहेगी प्रस्तावित नई पंचायत समितियाँ।
श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति में ग्राम पंचायत आडसर, बेनिसर, बिग्गबास रामसरा, बिंझासार, बिग्गा, देराजसर, धीरदेसर चोटियान, कुंतासर, दुलचासर, गुसाईसर बड़ा, डेलवा, जैसलसर, जालबसर, जोधासर, कितासर भाटियान, कितासर बिदावतान, लखासर, लिखमादेसर, मोमासर, पूनरासर, समंदसर, सतासर, शेरुणा, सूडसर, टेयु, सुरजसर, ठुकरियासर, तोलियासर, जैतासर, उदरासर इन 30 पंचायतों को शामिल किया जाएगा।
इसी प्रकार प्रस्तावित उपनी पंचायत समिति में ग्राम पंचायत बाड़ेला, बाना, बापेउ, बरजांगसर, कुंपालसर, धनेरू, धर्मास, मिंग्सरिया, दुःसारणा, इंदपालसर सांखलान, इंदपालसर गुसाईसर, जाखासर, कल्याणसर, नया, लिखमीसर, पुंडलसर, राजेडू, रिड़ी, साँवतसर, सोनियासर मिठिया, सोनियासर शिवदानसिंह, उपनी ओर कल्याणसर पुराना ग्राम पंचायतों को शामिल किया जाएगा।