मिट्टी, जल, धूप, वायु, उपवास से किया जाएगा गंभीर बीमारियों ईलाज

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 6 सितंबर 2019।  तेरापंथ भवन कालू बास में मिट्‌टी, जल, धूप, वायु, उपवास व यौगिक मालिश,यौगिक क्रियाओं से गंभीर बिमारियों का ईलाज किया जाएगा। धोलिया नोहरा में धर्मचंद्र पुगलिया की स्मृति में प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर का उद्धाटन कल शनिवार प्रात 9 बजे तेरापंथ भवन में किया जाएगा। उद्धाटन समारोह के अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता धनराज पुगलिया, विशिष्ट अतिथि श्याम महर्षि, व मुख्य अतिथि चेतन स्वामी होगें। 15दिवसीय शिविर का आयोजन शनिवार 7 सितंबर से 21 सितंबर तक किया जाएगा। शिविर में महात्मा केवलनाथ प्राकृतिक चिकित्सालय सीकर के संचालक वरिष्ठ प्राकृतिक चिकित्क राधेश्याम पारीक व सहयोगी रविप्रकाश पारीक अपनी सेवाऐं प्रात 8 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक देगें। शिविर में सिर दर्द, कंधो का दर्द, पीठ का दर्द, कमर दर्द, समस्त जोडो का दर्द, मोटापा, शाइटिका, मधुमेह, आदि बिमारियों का शिविर में धर्मचन्द्र भीखमचन्द पुगलिया चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आर्थिक सहयोग दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *