श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 अगस्त। गुजरात में प्रवासी नागरिक बन कर काम करने वाला कस्बे के आडसर बास निवासी लीलाधर भार्गव शनिवार रात्रि गांव पहुंचा एवं गांव पहुंचते ही रविवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ चार मामले चैक अनादरण के मामले धारा 138 एनआईएक्ट में दर्ज है एवं इन्ही में से एक मामले में न्यायालय ने गत वर्ष उसे स्थाई रूप से फरार घोषित किया था। आरोपी तभी से गुजरात में अज्ञात स्थान पर रह कर फरारी काट रहा था एवं न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी के निर्देशों की पालना में आडसर बास बीट कांस्टेबल महेन्द्र कुमार मीणा को इसके पीछे लगाया गया। कांस्टेबल महेन्द्र मीणा ने अपने मुखबीरों से इसकी सूचना प्राप्त की एवं आरोप के श्रीडूंगरगढ़ पहुंचते ही उसके घर पर दबीश देकर गिरफ्तार कर लिया गया।