पुलिस की गाडी को मारी टक्कर, फिल्मी अंदाज में नाकाबंदी तोड़ भागी कार। जाने पूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 31 दिसम्बर 2019। यातयात संबंधी नियमों की पालना करवाने एवं सडक दुर्घटनाओं में कमी लाने के उच्चाधिकारियों निर्देशों की पालना में पूरे जिले में पुलिस सांय कालीन नाकाबंदी कर रही है। इसी नाकाबंदी के दौरान श्रीडूंगरगढ़ में उस समय हडकंप मच गया जब जयपुर की और से आ रही एक इरटिका कार ने नाकाबंदी पर खडी पुलिस जीप को टक्कर मार कर नाकाबंदी तोड दी एवं कार चालक कार को भगा ले गया। एकदम फिल्मी अंदाज में नाकाबंदी तोड कर कार भगा ले जाने से कार में कोई बडा अपराधी होने का अंदेशा लगाया गया एवं आनन फानन में पुलिस की तीन गाडियां भी हथियार बंद जवानो के साथ गाडी के पीछा करने में लग गई। बाद में गाडी का पीछा कर उसे रोक लिया गया एवं गाडी में सवार चार जनो को गिरफ्तार कर लिया गया। गाडी में सवार जयपुर निवासी 25 वर्षीय जगप्रकाश जाट, 30 वर्षीय श्यामलाल जाट, 25 वर्षीय राजकुमार जाट और बनवारी जाट, चारों जने शराब के नशे में धुत थे एवं पुलिस चैकिंग से बचने के लिए नाकाबंदी तोड कर भाग छुटे। भले ही पुलिस के हाथ चार शराबी ही लगे हो लेकिन पुलिस की तत्परता ने क्षेत्रवासियों की वाहवाही प्राप्त कर ली है। पुलिस ने आरोपियों का मेडिकल करवाया है एवं हवालात में डाल दिया है। घटना में पुलिस जीप एवं आरोपियों की गाडी क्षतिग्रस्त हुई है। पुलिस नाकाबंदी तोड कर भागने के दौरान आरोपियों ने दो अन्य गाडियों को भी टक्कर मार दी थी। यह तो गनीमत रही कि किसी गाडी में लोगों को चोटें नहीं आई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *