श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 22 मई 2019। आपनो गांव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति ने आज शाम पूनरासर व मणकरासर में 310 पालसियों का वितरण किया। इससे पूर्व सुबह विधिक सहायता प्राधिकरण ताल्लुका के अध्यक्ष व मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मुकेश कुमार एवं अपर जिला व सत्र न्यायाधीश विक्रम सिंह भाटी, अध्यक्ष बार एसोसिएशन श्रीडूंगरगढ़ गोपीराम जानु ने इस अभियान का उद्घाटन किया।




[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="हिंदी में न्यूज़ सुने "]