



श्रीडूंगरगढ टाइम्स 17 जुलाई 2019।आपने देखा होगा किसी बड़े नेता के घर काम कराने वालों का तांता लगा रहता है। पर आज भाजपा पार्षद विनोद गिरी गुँसाई के घर भी जनता दरबार देखा। क्षेत्र में एक नयी परिपाटी का प्रारम्भ होते अब देख रहें है। नेता या कर्मचारी किसी भी लेवल का हो अगर वह जनता की भलाई का प्रण करें तो वह जनता के दुख दर्द दूर करने के कार्य कर सकता है। इस जनसुनवाई में वार्ड 15 के पार्षद नागरिकों को प्रधांनमंत्री किसान मान देय योजना के, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन के आवेदन भरे जाते है। यहां जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मूलनिवास प्रमाण पत्र अपडेट किये जाते है। वार्ड 15 सहित पूरे क्षेत्र से नागरिक अपना दुख दर्द साझा करने पहुंच रहे है।
नगरपालिका की बैठक बहुत कम होती है और सरकार जनता के काम के लिए व आम जनता के कार्य करने के, सरकारी योजनाओं के प्रति जनजागृति के कर्तव्य निर्धारित करती है। क्षेत्र में आज भी सामान्य जन अपने छोटे से कार्य के लिए भटकते नजर आते है। अगर सभी पार्षद इस तरह की पहल कर पायें तो नगर की तस्वीर ही बदल जाएगी।