श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 6 जुलाई 2019। गांव समंदसर में शुक्रवार रात्रि विद्युत करंट से दो गायों की मृत्यू होने एवं विद्युत अधिकारियों द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं देने, विद्युत समस्याओं को विभाग द्वारा गंभीरता से नहीं लेने आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार को करीब पांच घंटे तक शेरूणा थाने को घेरा रखा एवं इस दौरान पुलिस एवं ग्रामीणों के मध्य हल्का विवाद हुआ। विवाद के दौरान ग्रामीण थाने से बाहर आकर हाईवे रोकने लगे एवं पुलिस व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीण करीब सुबह 8.30 बजे थाने पहुंचे थे एवं करीब 1.30 बजे तक थाने के आगे जमा रहे। विदित रहे कि समंदसर में शुक्रवार रात्री करीब 9.30 बजे हल्की बारिश के बाद विद्युत पोल में करंट के कारण दो गायों की मृत्यू हो गई थी एवं ग्रामीणों ने जीएसएस पर सुचना देकर सप्लाई बंद करवाई। सप्लाई बंद होने के बाद ग्रामीण गायों के शवों को हटाने लगे तभी सप्लाई पुन: शुरू हो गई। पुन: सप्लाई शुरू होने से खंबों में करंट वापस दौड गया एवं ग्रामीण बाल बाल बचे वरना बडा हादसा हो जाता। सप्लाई पुन: शुरू करने पर ग्रामीणों ने जीएससएस पर नियुक्त कार्मिक से पुछा तो कार्मिक ने उसके द्वारा सप्लाई शुरू नहीं करने व अपने आप शुरू हो जाने की बात कही। इस पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए एवं अप्रशिक्षित कर्मचारी के खिलाफ कनिष्ठ अभिंयता को फोन कर शिकायत दर्ज करवाई। कनिष्ठ अभियंता ने भी रात को नहीं आने की बात कही तो ग्रामीणों में रोष फैल गया। ग्रामीण तुरंत मौके पर ही धरना लगा कर बैठ गए एवं पुरी रात धरने पर बैठे रहे। शनिवार सुबह भी विभागीय अधिकारी ग्रामीणों का रोष देखते हुए गांव नहीं आए। इस पर ग्रामीण थाने पहुंच एवं विभागीय कार्मिकों के खिलाफ लापरवाही के कारण जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज करने की मांग करने लगे। इस पर पुलिस ने बीच बचाव करते हुए विभागीय अधिकारियों को थाने बुलाया। इस पर विद्युत विभाग के जेईएन मुकेश जांगीड व एईएन सुरेश जाटोलिया शेरूणा थाने पहुंचें। विद्युत विभाग के अधिकारियों के थाने पहुंचने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने उनके साथ धक्कामुक्की का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने ग्रामीणों को थाने से बाहर निकाल दिया। इस पर ग्रामीण हाईवे रोकने का प्रयास करते हुए हाईवे पर खडे होकर नारेबाजी करने लगे। मामला गंभीर होते देख थानाधिकारी श्यामसुदंर सेन ने ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए बुलाया। इस दौरान विधायक गिरधारीलाल महिया भी थाने पहुंच गए एवं विधायक की मध्यस्थथा में ग्रामीणों व प्रशासन की वार्ता हुई। वार्ता में ग्रामीणों की मांगें मानने के बाद ही समझौता हुआ एवं ग्रामीणों ने थाने का घेराव छोडा।

ये मांगें मानी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विधायक गिरधारीलाल महिया एवं पुलिस की मध्यस्थता से ग्रामीणों व विद्युत विभाग के मध्य हुई वार्ता में विद्युत विभाग ने गांव समंदसर में लगे 5केवीए के ट्रांसफारमर को ऊंचाई पर लगाने, जर्जर पोल बदलने, गांव में सभी जगहों पर निचे झुल रही लाईनों के बीच में नए विद्युत पोल लगा कर लाईनें ऊंचाई पर करने, जीएसएस चलाने के लिए ठेके पर नियुक्त कर्मचारी तारूराम को हटा कर विभागीय कर्मचारी नियुक्त करने, जीएसएस में 63केवीए की जगह 100 केवीए ट्रांसफारमर लगाने एवं मृत गायों के मालिक किसानों को मुआवजा दिलवाने की मांगें मानी गई। इस दौरान जेईएन द्वारा भविष्य में किसी भी घटना के संबध में लापरवाही नहीं करने का वायदा भी किया गया व इसके बाद ग्रामीणों ने घेराव हटाया।
इन्होने की अगुवाई।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। समंदसर गांव के ग्रामीणों की विद्युत समस्याओं के समधान के लिए किए गए विरोध प्रदर्शन में ग्रामीणों की अगुवाई सरपंच पोमाराम नायक, डूंगर कालेज पूर्व अध्यक्ष मांगीलाल गोदारा, कामरेड रामप्रताप शर्मा, लिच्छुराम तर्ड, जगदीश गोदारा, मामराज गोदारा, शिवरतन शर्मा, आशूराम गोदारा, प्रभू सारस्वत, बिरबलराम तर्ड, भंवरलाल गोदारा आदि ने की।
श्रीडूंगरगढ की विश्वसनीय व प्रमाणित खबरों के लिए जुड़े श्रीडूंगरगढ टाइम्स से।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स की खबरें अपने मोबाईल में सीधे प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://chat.whatsapp.com/K6dYSQW23IiHbg1Qj2aZsH
हमारे वाटसएप ग्रुप से जुड़ने के लिए हमे वाटसएप करें- 94149-17401
और हमारें फेसबुक पेज को लाइक करें- https://www.facebook.com/sridungargarhtimesnews/