श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 अगस्त 2019। पर्यावरण के क्षरण को देखते हुए अब समय आ गया कि पर्यावरण रक्षा का बीड़ा महिला शक्ति उठाएं। कस्बे में ये शुभ पहल करते हुए विजयलक्ष्मी पारीक व आरती सोनी पर्यावरण रक्षा की अलख जगाने का जिम्मा उठाया है। दोंनो युवतियों ने शहर के सभी संस्थाओं में प्रोत्साहन के तौर पर पौधे वितरित किए। दोनों नागरिकों को संकल्प भी दिला रही है कि सभी अपने जीवनकाल में कम से कम पांच पेड़ लगाएं तथा उनको बड़ा करें।
आज इन युवतियों ने सुभाष मिडिल स्कूल, शांति जूनियर स्कूल, राजश्री एकेडमी, डागा बॉयज़ स्कूल, सूर्या पब्लिक स्कूल, सन शाइन पब्लिक स्कूल, श्रीमती नानू देवी चांडक स्कूल, जयपुर पब्लिक स्कूल, ए.जी. मिशन स्कूल, रूपा देवी स्कूल, मॉर्डन राजस्थान सीनियर सैकंडरी स्कूल, सेसोमु स्कूल, मदर के. डी.स्कूल, भरत आदर्श स्कूल, अभिनव चिल्ड्रन एकेडमी जूनियर स्कूल, ब्राइट फ्यूचर स्कूल, दयानन्द पब्लिक स्कूल, श्री डूंगरगढ़ महाविद्यालय, सेसोमू महाविद्यालय, ऋषिकुल संस्कृत विद्यालय, सेवाधाम छात्रावास, शेखावाटी कोचिंग क्लासेज, राजस्थान कंप्यूटर सेंटर, पोलिस थाना, नगरपालिका परिसर, उपखंड कार्यालय में पौधे वितरित किए। भाजपा नेता व पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ अभियान के प्रेणता तोलाराम जाखड़ इन्हें पेड़ उपलब्ध करवा रहे है।


