


श्रीडूंगरगढ टाइम्स 15 नवबंर 2019। नेशनल हाईवे 11 शुक्रवार को एक बार फिर दो युवाओं के लहू से लाल हो गई। तहसील के गांव बिग्गा निवासी दो युवक श्रीडूंगरगढ़ से बिग्गा की और अपनी मोटरसाईकिल पर जा रहे थे। सातलेरां गांव से आगे पहुंचें तो सामने से आ रही पिकअप गाडी से उनकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाईकिल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई एवं दोनो युवकों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। सूचना पर एएसआई पप्पुसिंह की अगुवाई में पुलिस दल मौके पर पहुंचा एवं दोनों शवों को श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया गया। मृतकों की पहचान बिग्गा निवासी 32 वर्षीय देवाराम पुत्र मोटाराम मेघवाल व 27 वर्षीय हिरालाल पुत्र हुलासाराम मेघवाल के रूप में हुई है। घटना के बाद बडी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता एवं बिग्गा के निवासी चिकित्सालय पहुंच गए।

काश लगाते हेलमेट।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। शहर से सट कर निकल रही नेशनल हाईवे 11 एवं दिल्ली हाईवे 6 पर आए दिन हादसों में क्षेत्र के युवा अपनी जान गंवा रहे है। इन दोनो मुख्य सड़कों पर स्थित करीब 20 गांवों के युवा सैंकडों युवा प्रतिदिन मोटरसाईकिलों पर श्रीडूंगरगढ़ आना जाना करते है। इन युवाओं को हैलमेट लगवाने के लिए पुलिस कई बार अभियान भी चलाती है लेकिन सावधानियां केवल अभियान तक ही सीमित हो जाती है। बुधवार को हुई दुर्घटना में भी अगर बाईक सवार युवक हेलमेट लगाए होते तो शायद दोनो की जान नहीं जाती। दोनो युवकों के सर पर गंभीर चोटें आने से घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई थी।