कहाँ है नेताओं की संवेदनशीलता? दिव्यांग रत्न देने क्यों नहीं आये? बजरंग सुथार को मिला दिव्यांग रत्न।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 सितंबर 2019। उम्मीद हेल्पलाइन फाउंडेशन द्वारा दिव्यांग रत्न- 2019 अवॉर्ड तहसील के मोमासर गांव के बजरंग सुथार को दिया गया। रविवार को जयपुर के श्रीमहावीर दिगम्बर जैन उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभागार में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में यह पुरस्कार बजरंग को दिया गया। बजरंग ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व अपने गुरु को दिया। बजरंग की इस कामयाबी से उनका गांव उत्साहित है। कार्यक्रम में देश भर से दिव्यांग साहित्यकार, पत्रकार, लेखक, संपादक, खिलाड़ी आदि ने भाग लिया । फाउंडेशन के अध्यक्ष उत्तम चंद जैन ने सभी अतिथियों को सम्मान किया।

नहीं आये मुख्य अतिथि और कार्यक्रम के अध्यक्ष।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। उम्मीद हेल्पलाइन फाउंडेशन के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीकर से भाजपा सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती थे व कार्यक्रम अध्यक्ष भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां थे। दोनों ही अतिथि कार्यक्रम में नहीं पहुंचे व आयोजकों को सूचना भेजी के जरूरी कार्यवश नहीं आ सकेंगे। इस पर एकत्र दिव्यांग जनों ने आपत्ति जताई कि नेताओं को गैर जरूरी दिव्यांग ही लगे। दिव्यांग जनों ने कहा की कार्यक्रम बहुत पहले से तय था फिर भी अतिथियों ने समय क्यों नहीं निकाला। दिव्यांगों ने कहा कि हम समाज में समानता के लिए लड़ रहे है यहां नेता ही हमें समाज का हिस्सा न मानकर उपेक्षित कर रहें है। कार्यक्रम में देश भर से दिव्यांग जनों ने भाग लिया। दिव्यांग रत्न बजरंग सुथार ने भी अपना दर्द टाइम्स के साथ साझा किया की मैं इतनी दूर से सुमेधानंद सरस्वती, व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से अवॉर्ड लेने ही गया परन्तु बड़े नेता- बड़ी बातें वो क्यों आने लगे दिव्यांगों के कार्यक्रम में? उनके साथियों का भी कहना था कि ये संवेदनहीन व्यवहार नैतिकता नहीं है। उपस्थित दिव्यांगों में चर्चा रही कि नेताओं में ये संवेदनशीलता है तो साधारण समाज को क्या सिखाएं।

ये आये कार्यक्रम में- हालांकि तय अतिथियों के नहीं आने पर पूर्व चिकित्सा मंत्री कालीचरण सर्राफ 15 मिनिट के लिए कार्यक्रम में आये। व विशिष्ट अतिथि पूर्व आयुक्त धन्नाराम पुरोहित ने भाग लिया।

टाइम्स के पाठकों से निवेदन है कि इस खबर को शेयर करें जिससे यह जिम्मेदारों तक पहुंच सकें और सभी नेता दिव्यांगों के प्रति संवेदनशील व्यवहार कर सकें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मोमासर के बजरंग सुथार को दिव्यांग रत्न से सम्मानित किया गया।