



श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 सितम्बर 2019। देल्ली से जारी प्रेसनोट में बताया गया कि श्रीडूंगरगढ़ दौरा रद्द हो गया है। जयपुर में एक मुख्य कार्यक्रम को देखते हुए इस दौरे को केंसिल किया गया। आज वे आडसर बास के भैरुँ धोरा पर लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लेने आ रहे थे। आयोजकों ने जोर शोर से केंद्रीय मंत्री के स्वागत की तैयारियाँ की थी। कई संघठनो ने उन्हें ज्ञापन देने की तैयारी की थी उन्हें इस खबर से मायूसी छा गयी है।