



श्रीडूंगरगढ टाइम्स 12 सितंबर 2019। श्रीमैढ क्षत्रिय स्वर्णकार संघ की वार्षिक सभा बुधवार को स्वर्णकार माताजी मंदिर में की गई। बैठक में हर वर्ष की भांति नवरात्र उत्सव को इस बार भी भव्यता से मनाने का निर्णय लिया गया। संघ के अध्यक्ष बाबूलाल सहदेवड़ा ने बताया कि नवरात्र की व्यवस्थाओं पर चर्चा की गयी व आयोजन की रूपरेखा तय की गयी।
संघ के कोषाध्यक्ष राजेश ढल्ला ओर भवनमंत्री श्रवण सहदेवड़ा ने वार्षिक आय-व्यय की जानकारी सरंक्षको को दी। सभा में सीताराम मौसूण ने समाज का नया भवन का प्रस्ताव रखा ।
संघ के सरंक्षक एडवोकेट मोहनलाल कड़ेल, संतलाल सहदेवड़ा, मोहनलाल मौसूण, जगदीश धूपड़, शंकरलाल कड़ेल, मांगीलाल मौसूण, मालचंद कड़ेल ने समाज की एकता और संगठनात्मक रणनीति की चर्चाएं की, मंत्री पूनमचंद कड़ेल ने ओमप्रकाश सहदेवड़ा को उपमंत्री ओर गोविंदराम बामलवा, हरिओम मौसूण को कार्यकारिणी सदस्य बनाया । सभा में स्वर्णकार समाज के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।
