देश के सबके बड़े फैसले के बाद श्रीडूंगरगढ़ थानाक्षेत्र में शांति, शेरुणा थाने में 3 गिरफ्तार।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 नवम्बर 2019। कस्बे की पहचान है धर्मनगरी के रूप में प्रसिद्ध है। कस्बेवासियों ने आज शांति, सौहार्द ओर भाईचारे का परिचय दिया और वर्षों से चल रहे राम मंदिर विवाद में फैसले को सहजता से लिया। फैसला आने के बाद पूरे क्षेत्र में उत्साह नजर आया पर अतिवाद कहीं नहीं छलका। रामभक्तों में उमंग का माहौल दिखा वहीं मंदिरों में, घरों में दिपक जला कर खुशियां मनाई गई। कस्बे के कालूबास स्थित बोथरा पूनरासर हनुमान मंदिर में गौसेवार्थ सुंदरकांड मंडली द्वारा एवं कालूबास के ही ठाकुरजी मंदिर में मोहल्लेवासियों द्वारा सामूहिक सुदंरकांड के पाठ आयोजित किया गया। घरों में व मंदिरों में सजावटें करते हुए दीपक जलाए गए। हालांकि क्षेत्र में पूर्व में हुए साम्प्रदायिक तनाव के कारण प्रशासन अयोध्या फैसले के पहले एवं बाद में मुस्तैद दिखा लेकिन कस्बेवासियों द्वारा आपस में सोर्हाद रखने के कारण कहीं कोई भी अप्रिय स्थिति देखने को नहीं मिली।

शेरूणा थाना क्षेत्र में तीन को पकड़ा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। राम मंदिर फैसले को लेकर प्रशासन द्वारा लगाई गई धारा 144 का उल्लंघन करने पर तीन जनो को गिरफ्तार किया गया है। शेरूणा थानाधिकारी गुलामनबी ने बताया कि आरोपियों ने प्रतिबंध के बाद भी फेसबुक पर आपतिजनक कमेंट किए एवं शाम 4.30 बजे डीजे पर जूलूस निकालने की पोस्ट डाली थी। शाम 4.30 बजे गांव जोधासर में डीजे बजाने का प्रयास कर रहे गांव हेमासर निवासी पवन कुमार सारस्वत, बेनिसर निवासी बिरमनाथ सिद्ध एवं जोधासर निवासी सुखदेव दास स्वामी को शांति भंग में गिरफ्तार किया गया है। तीनों आरोपियों को रविवार सुबह न्यायालय में पेश किया जाएगा।

रविवार को निकलने वाला जुलूस स्थगित।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। राम मंदिर पर फैसले के बाद मुस्लिम समाज ने पहल करते हुए रविवार को निकलने वाला बारावफात के जुलूस को स्थगित किया है। उपखंड अधिकारी राकेश कुमार न्यौल के साथ हुई शांति चर्चा में मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियो ने लिया निर्णय लिया एवं कस्बे में शांति व्यवस्था बनाई रखने के लिए की आदर्श पहल की है।