देवर व सास जबरदस्ती देहव्यापार कराते है……मामला दर्ज, जाने पूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 28 जुलाई 2019। तहसील के मोमासर गांव की बहू को उसी की सास एवं देवर द्वारा देह व्यापार के लिए मजबुर करने एवं देह व्यापार नहीं करने पर घर से निकालने का मामला सामने आया है। थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि नोखा तहसील के मुंडसर निवासी विधवा धापूदेवी ने अपनी पुत्री के साथ हाजीर थाना होकर पुत्री की सास मैनादेवी व देवर दौलतराम पर जबरन देह व्यापार कराने का मामला दर्ज कराया है। धापूदेवी ने पुलिस को बताया कि उसकी पुत्री का विवाह चार वर्ष पूर्व मोमासर निवासी मेघाराम से कराई तभी से आरोपी उस पर देह व्यापार के लिए दबाव बनाते थे। आरोपियों ने 18 दिन पूर्व भी ऐसा प्रयास किया तो उनकी पुत्री वहां से भाग आई। शुक्रवार को आरोपियों को समझाने के लिए समाज ने पंचायती की तो आरेापियों ने देह व्यापार करने की स्थिति में ही ससुराल में रखने की शर्त रखी। महिला द्वारा मना किये जाने पर आरोपी दौलतराम ने उससे मारपीट की। पीड़िता ने अपनी विवाहित पुत्री व फुंफा के साथ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस से कार्यवाही की मांग की।