दहेज के लिए छत से नीचे फेंका, दहेज हत्या का मामला दर्ज।

 

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 22 मई 2019। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में बुधवार को फिर शर्मसार हुआ जब एक विवाहिता के पिता ने उसके पति, ससुर, सास, ननद, देवर आदि के खिलाफ अपनी बेटी को छत से धक्का देकर नीचे गिरा कर मार देने का आरोप लगाया। थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि फतेहपुर निवासी सज्जनकुमार ने अपनी पत्नी के साथ थाने पहुंच कर रिपोर्ट दी एवं बताया कि उसकी पुत्री मेघा की शादी गत वर्ष 20 अप्रेल को हुई थी। तभी से उसके श्रीडूंगरगढ़ के बिग्गाबास निवासी श्रवण कुमार, ससुर मदनलाल, सास राधादेवी, ननद ममता, चांदनी, देवर बाबूलाल उसे कम दहेज लेकर आने के लिए परेशान करने लगे। आरोपियों ने गत 24 फरवरी को दहेज लाने की मांग पर उसे घर से निकाल दिया था एवं बाद में 2 मई को ही  हाथाजोड़ी कर वापस लाए थे। आरोपियों ने वापस लाते हुए अब दहेज के लिए तंग परेशान नहीं करने का वायदा भी किया था लेकिन आरोपी नहीं माने व उसे लगातार तंग परेशान करते रहे। आरोपियों की अमानुषिकता इस हद तक थी कि उसे अपने पिहर  बात तक नहीं करने देते एवं जो बात वह करती उसकी रिकार्डिंग कर उसे और अधिक प्रताडित करते। आरोपी उसे आए दिन 1-1.5 लाख रूपए लाने की मांग करते थे एंव  इसी मांग पर आरोपियों ने उसे छत से धक्का देकर गिरा दिया एवं जान से मार दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।  पुलिस ने दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया है एवं जांच सीओ प्रवीण सुंडा  कर रहे है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स की खबरें अपने मोबाईल में सीधे प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर हमारे वाटसएप ग्रुप से जुडें- https://chat.whatsapp.com/K6dYSQW23IiHbg1Qj2aZsH

और हमारें फेसबुक पेज को लाइक करें- https://www.facebook.com/sridungargarhtimesnews/