श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 अक्टूबर 2019। क्षेत्र के दो गांवो में छात्र व ग्रामीण प्रशासन से नाराज है व आज इन्होंने अपने गांवों में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन भी किया। ठुकरियासर में प्रधानाचार्य मातूराम चौहला के स्थानांतरण को ग्रामीण राजनीति से दुष्प्रेरित बताते हुए इसे निरस्त करने की मांग की है। सरपंच सहित ग्रामीणों ने रोष प्रकट करते हुए मात्र 3 माह के कार्यकाल में मातूराम द्वारा किये गए विद्यालय विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए उनके गंगानगर स्थानांतरण का जमकर विरोध किया।
उधर बाना गांव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के व्याख्याता शिवराम मीना का तबादला होने से नाराज विद्यार्थियों ने स्कूल के बाहर ताला जड़ दिया। यहां आक्रोशित छात्रों ने सड़क यातायात को रोक दिया व धरने पर बैठ गए। आक्रोशित विद्यार्थियों ने छात्र हित में इस तबादले को निरस्त करने की मांग की।
