ट्रक से भीषण भिड़ंत में एक की मौत, 2 घायल





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स, 12 जून, 2019। जैतासर रोड पर तंवर होटल के पास एक टैक्सी की ट्रक से अभी अभी भयानक भिड़ंत हुई। जिसमें टैक्सी में सवार टिकुदास स्वामी (35) पुत्र देवादास स्वामी की मौके पर ही मौत हो गयी। व त्रिलोक ब्राम्हण पुत्र सहीराम ब्राह्मण गंभीर रूप से घायल हुए। घायल को श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय से बीकानेर रेफर कर दिया गया है। टेक्सी चालक मुखराम ब्राह्मण भी घायल हुए जिनका इलाज श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय में किया जा रहा है। टैक्सी श्रीडूंगरगढ़ से जैतासर जा रही थी। सभी जैतासर निवासी सवार थे। जिनमें 2 अन्य को हल्की चोटें आई। पुलिस मौके पर पहुंच गई व ट्रक चालक फरार हो गया।

भगवान से त्रिलोक की जान के लिए दुआ मांग रहे लोग।


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। 12 जून 2019। जैतासर में आज गम का साया छा गया। मृतक के घर कोहराम मच गया। वंही त्रिलोक विकलांग माँ का इकलौता पुत्र है। मौत और जीवन की लड़ाई में जूझ रहा ये युवा 4 बहनों का लाडला भाई है। परिवार की जिम्मेदारी त्रिलोक के कंधों पर होने से जिसे पता चल रहा है वही उसके प्राण बचने की दुआ भगवान से मांग रहा है। आज ये काली रात जैतासर गांव पर भारी पड़ रही है।