


श्रीडूंगरगढ टाइम्स। 27 जुलाई 2019। क्षेत्र में सरकारी टीकाकरण अभियान के दौरान करणी उच्च प्राथमिक विद्यालय में 109 छात्र छात्राओं का टीकाकरण किया गया। पांचवी कक्षा की छात्रा गीता रेगर पुत्री चन्दनमल रेगर की तबीयत अचानक बिगड़ गयी जिससे उसे तुरन्त सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। विद्यालय के संस्था प्रधान रामलाल मौर्य ने सूचना देते हुए बताया कि बच्ची को डॉक्टर ने ड्रीप लगाई व इंजेक्शन दिया। शाम 6 बजे बालिका को डिस्चार्ज कर दिया गया।
ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. मनीष शर्मा ने बताया कि रूबेला का टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित है। पहले से जिस बच्चे को बुखार हो उसे टीका देने से उसे बुखार तेज हो सकता है, चक्कर आ सकते है तो उसे टीका देने से परहेज किया जा सकता है अन्यथा ये टीका सभी बच्चों के लिए आवश्यक है, व सुरक्षित है। डॉक्टर्स की राय है कि अगर बच्चा पहले किसी गम्भीर बिमारी का शिकार है तो टीकाकरण कर रहे कर्मियों को जानकारी अवश्य दें।
