श्रीडूंगरगढ टाइम्स 25 अप्रेल 2020। कोरोनावायरस के खिलाफ चल रही जंग मे आज सिद्ध समाज भी सहयोग देने आगे आया। सिद्ध समाज की अखिल भारतीय जसनाथी महासभा ने 51000 की राशि का चेक मुख्यमंत्री सहायता कोष में और 51000 की राशि का चेक प्रधानमंत्री सहायता कोष में देते हुए बीकानेर जिलाकलेक्टर कुमारपाल गौतम को सौंपा। इस दौरान महासभा के अध्यक्ष रामनाथ ज्याणी एंव महामंत्री सादुलनाथ भाम्भू उपस्थित रहे। अध्यक्ष रामनाथ ज्याणी ने सभी से लॉकडाउन का पालन करने की अपील करते हुए गरीबों की सहायता की बात कही।
समाजसेवी सादुलनाथ सिद्ध ने कहा की पूरे देश पर छाए इस संकटकाल में सभी धार्मिक एंव सामाजिक संगठनों का कर्तव्य है कि वे इस राष्ट्रीय आपदा मे यथासंभव सहयोग करें। उन्होने कहा कि देशवासियों को कोरोना वायरस से सबक लेते हुए सिद्धाचार्य जसनाथ जी महाराज द्वारा बताए अनुसार पर्यावरण एवं प्रकृति के साथ तालमेल कर जीवनयापन करना चाहिए।
Leave a Reply