श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 अगस्त 2019। आज की सुबह क्षेत्र में मूसलाधार बारिश की सुबह रही। सुबह 4.30 बजे से 7 बजे के बीच में क्षेत्र के गांव लिखमादेसर, कुंतासर, बिग्गा, सातलेरा, जैसलसर, रिड़ी, बाना, उपनी, कल्याणसर सहित कई गांवों में 20-25 अंगुल तक पानी बरसा। जोरदार बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए और पशुपालकों की भी चारा संकट का डर दूर हुवा है। बारिश ले बाद बिग्गा, रिड़ी, उपनी आदि गांवों में जलभराव की स्थिति बन गयी है। गांव रिड़ी में तो श्रीडूंगरगढ़-सुजानगढ़ मार्ग भी पानी जमा होने के कारण बंद हो गया है। ग्रामीण गांव की गलियों में से इस रोड से गुजरने वाले वाहनों को निकाल रहे हैं। रिड़ी में इस सड़क के साथ साथ आसपास के ग्रामीण गिरधारी शर्मा, रामूराम शर्मा, चूननाथ जाखड़, किशना जाखड़, अमरनाथ बलिहारा, हंसराज बलिहारा, नानू नाथ बलिहारा आदि के घरों में भी 3 से 4 फ़ीट तक पानी जमा होगा है। ग्रामीण रामप्रताप सिद्ध ने उपखंड अधिकारी से गांव में बूस्टर भिजवा कर पानी निकासी करवाने की मांग की है। सिद्ध ने बताया कि घरों में पानी घुसने से कई घरों में नुकसान भी हुवा है।


